नई दिल्ली, । गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में प्रमोद सावंत के नाम पर फैसला ले लिया गया है। गोवा के मनोनीत सीएम ने कहा कि मैं पीएम नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे अगले पांच सालों तक गोवा के सीएम के रूप में काम करने का मौका दिया। मुझे खुशी है कि गोवा के लोगों ने मुझे स्वीकार किया है। मैं राज्य के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हम जीरो करप्शन के लिए काम करेंगे। हम जल्द ही राज्यपाल से मिलेंगे।
गोवा के मुख्यमंत्री के नाम का एलान करते हुए केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि विश्वजीत राणे ने विधायक दल के नेता के रूप में प्रमोद सावंत के नाम का प्रस्ताव रखा था। सभी ने सर्वसम्मति से सावंत को नेता चुना है। वह अगले 5 वर्षों के लिए विधायक दल के नेता होंगे। गोवा के नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए आज शाम पणजी में भाजपा की एक अहम बैठक के बाद यह घोषणा की गई है।
सूत्रों ने बताया कि प्रमोद सावंत और भाजपा के अन्य नेता शाम राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। 40 सदस्यीय सदन में अब तक भाजपा के पास 20 विधायक हैं और 3 निर्दलीय का समर्थन है। गोवा में सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा 21 का है।
नई सरकार बनाने को लेकर राज्यपाल से मिलेंगे भाजपा विधायक
भाजपा ने नई विधानसभा में संख्या के लिहाज से इसे एमजीपी के दो विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल कर लिया है। मुख्यमंत्री के रूप में प्रमोद सावंत का नाम आने के बाद भाजपा नेता और विधायक नई सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन में राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई से मिलने वाले हैं।