देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब धीमी पड़ती नजर आ रही है। लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के दैनिक मामले दो लाख से कम दर्ज किए गए हैं। शनिवार को देश में कोरोना वायरस के 1.73 लाख मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना की दूसरी लहर की पीक अब जा चुकी है लेकिन कोरोना से होने वाली रोजाना मौतों का आंकड़ा तीन हजार के पार बना हुआ है। कोरोना के साथ ब्लैक फंगस का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है। अब दिल्ली ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। वहीं हिमाचल प्रदेश में सात जून तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। इधर सपा नेता आजम खान की हालत नाजुक बताई जा रही है।
गोवा में सात जून तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एलान किया कि राज्य में अभी सात जून की सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा।