Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

गोवा विधानसभा 2022 से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका,


पणजी, गोवा विधानसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रही कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रहे विधायक रवि नाइक ने मंगलवार को गोवा विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। नाइक के इस्तीफे के साथ, 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की गिनती घटकर सिर्फ तीन रह गई है। बीते अक्टूबर, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फलेरियो ने इस्तीफा दे दिया था और बाद में वो ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

बीजेपी में शामिल होने की अटकलें

गोवा विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद, मीडिया से बात करते हुए नाइक ने कहा, ‘मैंने इस्तीफा दे दिया है और जल्द ही मैं आपको बताऊंगा कि आगे की रणनीति क्या होगी।’ आपको बता दें कि नाइक राज्य की पोंडा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक, नाइक के बीजेपी में शामिल होने की खबरों से बाजार गरम है। वो बीजेपी के गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो सकते हैं।