बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान Gauhar Khan ने हाल ही में अपने पिता को खोया है, जिसके बाद वो लगातार सुर्खियों में छाईं हुईं हैं. गौहर के चर्चा में आने का कारण उनको कोविड पॉजिटिव होना है. कोरोना संक्रमित होने बावजूद वो नियमों का उल्लंघन करते हुए बाहर घूम रहे हैं. जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बाद गाइलाइन्स का पालन नहीं करने का आरोप लगा है.
बीएमसी ने एफआईआर में लिखाया है कि बिग बॉस कंटेस्टेंट गौहर खान पॉजिटिव थीं. लेकिन उन्होंने कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते हुए फिल्म की शूटिंग करने गई. जब बीएमसी ऑफिशियल जब उनके घर गए थी तो वहां पर नहीं मिली.बीएमसी ने ट्वीट करके लिखा, ‘ गाइडलाइन्स के नियम सभी लोगों पर समान रूप से लागू होगे. ऐसे में हम आग्रह करते हैं कि सभी वायरल से हराने में हमारा साथ दें. ‘ हालांकि बीमएसी ने बिना गौहर का नाम लिए ट्वीट किया है.