Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

ग्लोबल संकेतों के कारण मजबूत खुले भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी और सेंसेक्स दोनों हरे निशान में


नई दिल्ली, भारतीय शेयर बाजार की शुक्रवार को तेजी के साथ शुरुआत हुई। दोनों सूचकांक तेजी के साथ खुले हैं। बीएसई सेंसेक्स 474.98 अंक या 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,383.50 अंक पर और एनएसई निफ्टी 152.70 अंक या 0.88 प्रतिशत 17,473.40 अंक पर है।

एनएसई पर 1554 शेयर तेजी के साथ और 260 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। निफ्टी के आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमजीसी, मेटल, रियल्टी, मीडिया और ऑयल गैस के साथ लगभग सभी इडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

 

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स में एसबीई 3.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप गेनर है। इसके बाद पावर ग्रिड, इंडसंइड बैंक, एनटीपीसी, रिलायंस, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, आईटीसी, एलएंडटी, भारती एयरटेल, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, टाइटन कंपनी, टीसीएस और कोटक महिंद्र बैंक के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। केवल एशियन पेंट ही लाल निशान में है।

 

दुनिया के बाजारों का हाल

एशिया के बाजारों में टोक्यो, हांगकांग, ताइवान और साउथ कोरिया में गिरावट देखने को मिली। शंघाई, बैकॉक और जकार्ता लाल निशान में कारोबार कर रहा है। अमेरिका के बाजार कल हरे निशान में बंद हुए थे। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.34 डॉलर या 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.42 डॉलर प्रति बैरल पर है। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने गुरुवार को 12,770.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। गुरुवार को बीएसई बेंचमार्क 501.73 अंक या 0.84 प्रतिशत गिरकर 58,909.35 पर बंद हुआ था। निफ्टी 129 अंक या 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 17,321.90 पर बंद हुआ।

रुपये में बड़ी तेजी

डॉलर के मुकाबले रुपये में आज तेजी देखने को मिली है और यह 36 पैसे बढ़कर 82.24 पर चल रहा है। रुपये में बढ़त ऐसे समय पर देखने जब शेयर बाजार में तेजी है और कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड हल्की गिरावट के साथ 84 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है।