िबल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाने के सब इंस्पेक्टर प्रभारी पुलिस चौकी सीयर आरके सिंह द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच में पाया कि रविंद्र प्रजापति पुत्र विजय शंकर प्रजापति २६ वर्ष अविवाहित है वह अपने घर में बहन-बेटियों से गंदी हरकतें करता है। उसके घर के आस-पास के लोगों ने उसकी हरकतों से पुलिस को अवगत कराया। जांच में उसकी हरकतों को जान पुलिस वाले हद प्रद रहे। शिकायतकर्ता द्वारा अनुनय विनय की गई कि वह सामाजिक लोक-लज्जा तथा आबरू के डर से अभियोग पंजीकृत नहीं कराना चाहता है, जिस पर प्रभारी पुलिस चौकी सीयर आरके सिंह द्वारा इस प्रकार के गंदे कुकृत्य करने वाले मानसिक रोग से पीडि़त व्यक्ति को जाफता फौजदारी में मौके से ही तत्काल दौड़ाकर गिरफ्तार किया गया। समाज के इस विध्वंसक साइको को उप जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करते हुए इसके कृत्यों से अवगत कराया गया, जिस पर उप जिला मजिस्ट्रेट ने इसे कठोर दण्ड देते हुए १४ दिन के लिए सलाखों के पीछे भेज दिया।