नई दिल्ली, हिंदू धर्म में शालिग्राम का विशेष महत्व है। माना जाता है कि शालिग्राम भगवान विष्णु का विग्रह रूप होता है। शालिग्राम करीब 33 प्रकार के है, जिनमें से 24 प्रकार के शालिग्राम को भगवान विष्णु के 24 अवतारों से संबंधित माना जाता है। माना जाता है कि जिस घर में शालिग्राम होता है और विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की जाती है। वहां पर कभी भी दुख दर्द वास नहीं करता है। लेकिन अगर शालिग्राम संबंधी कुछ नियमों का पालन नहीं किया गया को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जानिए घर में शालिग्राम रखते समय किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान।
शालिग्राम की पूजा करते समय ध्यान रखें ये बातें
- माना जाता है कि जिस घर में शालिग्राम स्थापित होता है उन्हें सात्विक जीवन जीना चाहिए।
- घर में कभी भी एक से ज्यादा शालिग्राम स्थापित नहीं करना चाहिए। अगर आपके घर में एक से ज्यादा शालिग्राम है, तो माफी मांगते हुए जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।
- शालिग्राम कभी भी किसी से उपहार के तौर पर नहीं लेना चाहिए। बल्कि इन्हें अपने पैसों से खरीदना चाहिए। क्योंकि उपहार के शालिग्राम की पूजा का पूरा फल उस व्यक्ति को चला जाता है।
- घर में अगर शालिग्राम स्थापित है, तो मांस-मदिरा, जुआ, आदि चीजों से दूरा बनकर रखना चाहिए।
- शालिग्राम की पूजा करते समय सफेद अक्षत( साबुत चावल) का कभी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आप अक्षत अर्पित करना ही चाहते हैं तो पीले रंग के अर्पित करें।
- शालिग्राम की नियमित रूप से पूजा करनी चाहिए। अगर नियमित रूप से नहीं कर पा रहे हैं तो माफी मांगते हुए जल में प्रवाहित कर दें।
- शालिग्राम को हमेशा तुलसी के पौधे के पास रखना चाहिए। इससे भगवान विष्णु के साथ तुलसी देवी प्रसन्न होती है।
- शालिग्राम को रोजाना पंचामृत से स्नान करना चाहिए। इससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
- शालिग्राम की पूजा करते समय चंदन के साथ-साथ नियमित रूप से तुलसी अर्पित करना चाहिए।