Latest News नयी दिल्ली स्वास्थ्य

‘घुमक्कड़ समुदाय’ के वैक्सीनेशन की तैयारी, 7.5 लाख वैक्सीन डोज दो दिन के लिए काफी’- तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री


  • तमिलनाडु स्वास्थ्य सचिव (Tamilnadu Health secretary) जे राधाकृष्णन ने कोरोना वैक्सीन पर बात करते हुए कहा, ‘हमारे पास वैक्सीन की 7.5 लाख से ज्यादा डोज है जो दो दिन के लिए काफी है. घुमक्कड़ समुदाय (Gypsy community) का अभी तक टीकाकरण नहीं हो पाया है, जिस वजह से हम एक अभियान चलाएंगे. राज्य में इन सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. ‘

“हम एंडोमोलॉजिस्ट के माध्यम से मामलों की जांच कर रहे हैं. सौभाग्य से अब तक कोई सकारात्मक मामले नहीं हैं. हमने सामान्य सहयोग आयुक्त सहित सभी जिला कलेक्टरों को मच्छर विरोधी गतिविधियों को तेज करने के लिए कहा है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस की 12,35,287 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 37,73,52,501 हो गया है. रविवार को पूरे देश में कोरोनावायरस के लिए 14,32,343 सैंपल टेस्ट किए गए.

देश में इतने लोगों को लगी वैक्सीन

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि रविवार को पूरे देश में कोरोनावायरस के लिए 14,32,343 सैंपल टेस्ट किए गए. साथ ही कहा कि रविवार तक कुल 43,23,17,813 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इससे पहले रविवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,506 नए मामले सामने आए थे. साथ ही 895 मरीजों ने कोविड संक्रमण से जान गंवाई. इसके अलावा 41,526 मरीज रिकवर भी हुए.