सैयदराजा। सैयदराजा शहीद स्मारक पर मंगलवार को महाराजा सुहेलदेव की 112वीं जयन्ती बङे ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक ने सर्व प्रथम शहीदो को याद किया और उसके बाद मा सरस्वती व सुहेलदेव महाराज के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। विधायक ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा सुहेलदेव जैसे पराक्रमी एवं शौर्य वीर महापुरुष को याद करने की जरूरत है । जिन्होंने अपने वीरता के चलते दुश्मनों को मार गिराया। आज ऐसे ही महापुरुषों के आदर्शों को याद करने की जरूरत है। विधायक ने समारोह में स्वाधीनता संग्राम से जुड़े दो दर्जनों परिजनों को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। नेशनल इण्टर कालेज की छात्राओं स्कूल से प्रभात फेरी निकालकर शहीद स्मारक पर पहुंचकर सुहेलदेव महाराज की वीरता और देश भक्ति पर प्रकाट डाला । इस दौरान एडीएम अतुल कुमार, सदर एसडीएम विजय नारायण सिंह, प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत, ईओ धीरज कुमार सिंह, शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष मंगला सिंह, डा0 शमर बहादुर सिंह, रविन्द्र जायसवाल, सन्तोष सिंह, रोशन लाल अग्रहरि, सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुशील कुमार शर्माए राजेश्वर तिवारी उर्फ विक्की सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत चेयरमैन विरेन्द्र जायसवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन धीरेन्द्र सिंह शक्ति ने किया।
Related Articles
चंदौली। सीसीटीए कार्यालय पर मना गणतंत्र दिवस
Post Views: 335 मुगलसराय। एशिया महाद्वीप की जानी मानी चंधासी कोयलामंडी में चंदा सिकोल ट्रेड एसोसिएशन की तरफ से ७४ वां गणतंत्र दिवस सीसीटीए कार्यालय पर समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान के पश्चात झंडोत्तोलन सीसीटीए के उपाध्यक्ष अशोक कानोडिया ने झंडोत्तोलन किया। तत्पश्चात आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि […]
चंदौली। हनुमान प्रतिमा का किया स्थापना
Post Views: 542 चंदौली। सदर विकास खण्ड के कैली रोड केशवपुर गांव मे शनिवार को हनुमान जी की मुर्ति को सुबह में उमाशंकर तिवारी पत्नी कलावती तिवारी ने पूरे विधि.विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर पूरे गांव मे बजरंग बली के उद्घोष के साथ हनुमान जी की मूर्ति को घुमाया गया और पूरे गांव भ्रमण के […]
चंदौली।अवैध भूमि की हुई पैमाइश, होगा ध्वस्तीकरण
Post Views: 482 सकलडीहा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के पपौरा गांव के सार्वजनिक तालाब पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तहसीलदार और लेखपालों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। पैमाइश के दौरान शिकायत सत्य पाए जाने पर उन्होंने अवैध कब्जा हटाने की कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही अधिकारी द्वारा जेसीबी […]