चहनियां। पिछले दिनों सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद हुयी मतगणना से असन्तुष्ट रानेपुर गांव के प्रधान पद के उम्मीदवारों सहित अन्य कई ग्रामीणों ने गुरूवार को पुनर्गणना की मांग करते हुए ब्लाक मुख्यालय चहनियां में जोरदार प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि पिछले दिनों सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना बीते रविवार को हुई थी। जिसमें कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराते हुए प्रशासन ने कई प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को मतगणना स्थल पर नही जाने दिया था। ब्लाक मुख्यालय से सटे रानेपुर गांव के प्रधान पद प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने गुरूवार को ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचकर किसी भी प्रत्याशी व समर्थक एजेन्ट को बिना बताए मतगणना कर दिये जाने व परिणाम घोषित कर दिए जाने से नाराजगी व्यक्त करते हुए पुनर्गणना की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए विजय प्रकाश ने कहा कि यह परिणाम हम प्रत्याशियों के साथ साथ पूरे ग्रामीणों के साथ छल है। बगैर एनाउंस किये बिना किसी एजेंट को बुलाए ही गणना कर दी गई जो सरासर गलत है। सुरेश कुमार ने कहा कि हम लोग अपने गांव रानेपुर की मतगणना प्रक्रिया से पूरी तरह हताश निराश व चुनाव आयोग के क्रिया कलापों से हतप्रभ है। मतगणना में सिर्फ जीतने वाला प्रत्याशी ही उपस्थित था। हम सब जिलाधिकारी सहित सभी सक्षम अधिकारियों से मिलकर पुनर्गणना की मांग कर चुके है और हम सब यहां बीडीओ से मिलकर अपनी बात रखने आये थे लेकिन वे उपस्थित नही है। यदि हमारी मांग मानते हुए पुनर्गणना नही करायी गयी तो हम सब आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से किंग्सन, रजनीकांत शेखर, सर्वेश कुमार, राहुल मौर्य, पप्पू राम, मन्नू राम, कैलाश प्रसाद, पंकज कुमार, चन्दन कुमार, ओमप्रकाश, दीपक, जयहिंद, अरूण सहित दर्जनों लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मौजूद रहे।