चंदौली

चंदौली:विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरुकता रैली


चन्दौली। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर अभिषेक नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा एड्स जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली को कालेज के चेयरमैन डा० संजय कुमार यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली सकलडीहा रोड होते हुए पं० कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त अस्पताल पहुंची जहां पर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा० उर्मिला सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर आगे कि लिए रवाना किया। इसके बाद रैली मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रांगण में पहुंची जहां पर डा० आर०बी० शरण ने हरी झंडी दिखाकर रैली को आगे बढ़ाया। वहां से चलकर पुरानी बाजार होते हुए पुन: अपने प्रस्थान स्थल पर पहुंचकर रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर डा० संजय कुमार यादव ने बताया कि रैली का उद्ेश्य एड्स जैसी भयावह बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना है। बताया कि एड्स असुरक्षित यौन संबंध बनाने से फैलता है। यह एचआईवी वाले व्यक्ति के संपर्क में आए इंजेक्शन या उपकरण को साझा करने से फैलता है। एड्स पीडि़त व्यक्ति के साथ बातचीत करने, खाना खाने या एक दूसरे को छूने से नहीं फैलता है। हमें एड्स पीडि़त व्यक्ति के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य प्रो० डा० गोपी, शिवजनम, अमित पचौरी, राम अशीष, आर पी पटेल आदि लोग उपस्थित रहे ।दौली:विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरुकता रैली