चंदौली

चन्दौली।नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपा पत्रक


मुगलसराय। राष्ट्रीय लोक दल के नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पालिका परिषद चेयरमैन संतोष खरवार से मिलकर पत्रक सौपा। भागवत नारायण चौरसिया ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 शाहकूटी में पालिका परिषद द्वारा निर्मित घंट घाट स्नान गृह पर विगत 3 वर्षों से लोग पितरों के आस्था कर्मकांड पूजा नहीं करने दे रहे हैं। अध्यक्ष सतीश प्रसाद यादव ने कहा कि मृत्यु के बाद हिंदू रीति रिवाज से मां गंगा के किनारे दाह संस्कार के दूसरे दिन प्रात:पीपल वृक्ष के नीचे घंट बांधा जाता है लोग उसी स्थान पर घंट व पीपल ब्रिज पर आत्मा की शांति के लिए जल व तिलतणं पर देते है। नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि लोगों द्वारा भूमि कब्जा के नियत से पीपल वृक्ष को काटकर तेजाब केमिकल डालकर सुखवा दिया गया है उसके बाद भी लोग कर्मकांड आत्मा की शांति के लिए पूजा करते हैं यह कार्य कई पुस्तों से होता चला आ रहा है नगरपालिका के लोगों को भी इसकी शिकायत की गई है मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके संस्था के लोग निंदा करते हैं। मुख्य रूप से समरनाथ यादव, सतीश प्रसाद यादव, भागवत चौरसिया, जिंदू यादव, महेंद्र यादव, दिलीप पटेल आदि उपस्थित रहे।