चंदौली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कर निरोग का संदेश दिया गया। लोगों ने कहा कि भारत में योग आदिकाल से चला आ रहा है। जिसे नियमित कर खुद को स्वस्थ रखा जा सकता है। प्रचार-प्रसार होने से अब अधिक से अधिक लोग जुड़ रहे हैं। मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में अधिकारियों व जवानों ने योगाभ्यास किया। मुगलसराय कार्यालय अनुसार डीडीयू मंडल मुख्यालय स्थित बाकले अधिकारी क्लब में एक योगा सत्र का आयोजन किया गया। योगा सत्र में मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार रौशन, अपर मंडल रेल प्रबंधक अतुल कुमार आदि अधिकारी शामिल रहे। मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा आयोजित इस योगा सत्र के दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा सभी अधिकारियों को विभिन्न योगासन एवं व्यायाम कराया गया। इसके अलावा गया कॉलोनी स्थित विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र में भी योगा सत्र का आयोजन किया गया जिसमें केंद्र से संबंधित विभिन्न रेल कर्मियों व उनके परिजनों ने हिस्सा लेकर योगाभ्यास किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डीडीयू मंडल के अंतर्गत भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्यों हेतु ज़ूम ऐप के माध्यम से योगा फेस्ट का आयोजन किया गया है जिसमें मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी पर लक्षित योग, ड्राइंग व पेंटिंग, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। रेसुब रिजर्व लाईन में वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में योग प्रशिक्षक के माध्यम से सभी उपस्थित अधिकारियो एवं जवानो को मानसिक, शारीरिक सुदृढ़ता के लिए तथा स्वस्थ्य रहने हेतु मार्गदर्शन कर योगाभ्यास कराया गया। जिसमे वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा, सहायक सुरक्षा आयुक्त हरी नारायण राम, निरीक्षक आर के कच्छवाहा, सामी अख्तर खान एवम अन्य अधिकारीगण एवम् जवान उपस्थिति थे। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर सोमवार को सुबह विभिन्न संस्था सहित विद्यार्थी परिषद, भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता जगह जगह योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। सातवें योग दिवस के अवसर पर आरएसएस और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के स्वयंसेवकों द्वारा केशव प्रभात शाखा पर योग दिवस मनाया गया। जिसमें वार्म अप से लेकर योग, प्राणायाम और सूर्य नमस्कार आदि क्रियाएं की गई। योग दिवस का समापन संघ की प्रार्थना से किया गया। वही गायत्री परिवार की ओर से सरायपकवान मिनि सचिवालय पर योगाभ्यास योग गुरू राकेश पांडेय के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर मधुमेहए हृदय रोग, सर्वाइकल और आज कोरोना जैसी महामारी के उपचार में योग को प्रभावी बताया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक हरिशंकर मिश्रा, अर्पण पांडेय, राजेंद्र मिश्र, प्रदीप जायसवाल, दीनदयाल, बृजेश, अरुण, रविशंकरए जय प्रकाशए संतोष आदि लोग शामिल रहे। चहनियां। प्रतिनिधि के अनुसार योग न तो आस्तिक है न ही नास्तिक। इसका सम्बन्ध धर्म से भी नहीं है। ये विशुद्ध विज्ञान है। पतंजलि की योग मीमांसा में कहीं भी ईश्वर या परमात्मा का कोई उल्लेख नही है। ध्यान इसकी परम् मुद्रा है। मानव जीवन में योग अभ्यास महत्वपूर्ण है। उक्त बातें डाक्टर राममनोहर लोहिया कालेज वाराणसी के शारीरिक विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर रणधीर सिंह अपने पैतृक गांव सढान में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को ग्रामीणों को योग सिखाते हुए कही। उन्होने कहा कि योग एक कला है और विज्ञान की भलाई है। यह केवल आसन, प्राणायाम और क्रिया करने से संबंधित नहीं है हालांकि यह शुद्धि और पूर्णता के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। इस दौरान मुख्य रूप से बीरेन्द्र यादव, हरदीप यादव, महेंद्र पाल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। वहीं अजगरा तारगांव में लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय मुगलसराय के शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर योगेन्द्र नाथ ओझा ने ग्रामीणों को योगाभ्यास कराया।
Related Articles
चंदौली। अवैध टिकट बनाने के आरोप में दो गिरफ्तार
Post Views: 633 मुगलसराय। आरपीएफ टीम रविवार को नगर के कसाब महाल में जनसेवा केंद्र पर छापेमारी की। जहां निजी आइडी पर रेलवे का टिकट बनाने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 28 ई टिकट, एक कंप्यूटर, एक प्रिंटर, एक मोबाइल बरामद हुआ। सीएससी संचालक समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया […]
चंदौली।आरपीएफ ने प्लेटफार्म पर चलाया जागरुकता अभियान
Post Views: 996 मुगलसराय। जंक्शन पर सासाराम के अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समस्या एवम् समाधान सहायता संघ रेलवे चाइल्डलाईन डीडीयू एवम आरपीएफ डीडीयू की टीम द्वारा प्लेटफार्मों पर एवम् ट्रेनों में कोरोना एवम् नवरात्र पर्व त्योहार को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें यात्रियों के साथ साथ रेलवे कर्मचारियों, टेंपो ड्राइवर कुलियों को भीड़ भाड़ के […]
चंदौली। महात्मा गांधी के चिट्टियों को नीलाम करने को विवश परिवार
Post Views: 661 पड़ाव। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्राकृतिक उपचार में ही विश्वास रखते थे उनके निजी वैद्य स्वर्गीय राम नारायण दुबे हुआ करते थे जो वाराणसी जनपद के चौबेपुर मे स्थित प्राकृतिक आयोग आश्रम के सदस्य थे और लोगों का प्राकृतिक उपचार किया करते थे। उन्होंने प्राकृतिक उपचार पर किए गए इलाज पर कई किताबें […]