चंदौली

चंदौली।अपराध नियंत्रण के लिए एसपी ने अफसरों को दिए निर्देश


चंदौली। जनपद में अपराध नियंत्रण एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत बुधवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में अफसरों संग बैठक की। इस दौरान एसपी ने हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, दहेज हत्या व गैगेस्टर एक्ट के लंबित गम्भीर अपराधों में शीघ्र शेष कार्यवाहियां पूर्ण करते हुए विवेचना निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया गया। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए। जनपद व थाना स्तर पर टॉप 10 अपराधियों को चयनित कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने जनपद में अपराध नियंत्रण के बाबत प्रभावी फुट पेट्रोलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग, बैंक चेकिंग, रात्रि गश्त हेतु निर्देश दिए शासन व मुख्यालय स्तर पर परिपत्रों के माध्यम से निर्गत निर्देशों पर कार्यवाही किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार व प्रभाव के रोकथाम हेतु जारी निर्देशों का पूर्णत: पालन करने व कराने हेतु निर्देशित किया गया। किसी भी धार्मिक स्थल आदि पर भीड़ एकत्रित न हो एवं कोरोना कफ्र्यू व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णत: पालन कराने एवं लगातार लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया तथा दिये गये निर्देशों नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों व अफसरों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखने, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए आगामी त्यौहार ईद.उल.फितर को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया। साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं मतगणना को निष्पक्ष, सकुशल एवं शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार उपस्थित रहे।