चंदौली

चंदौली।अवैध वसूली को लेकर डीएम से मिले पूर्व विधायक


चंदौली। सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कालेज में प्रवेश फार्म के नाम पर अवैध वसूली का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर निकल गया। मामला कालेज परिसर से निकलकर सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू तक पहुंचा तो इस प्रकरण में कालेज कर्मियों की लापरवाही की शिकायत लेकर जिलाधिकारी संजीव सिंह से मिले। उन्होंने प्रकरण से अवगत कराया। कहा कि पिछले वर्ष भी ऐसा ही कृत्य कालेज के कर्मियों द्वारा किया गया तो इस मामले को लेकर जब जवाब-तलब किया गया तो बच्चों के पैसे वापस लौटाए गए। लेकिन उसपर पूर्ण विराम लगने की बजाय फिर से उसकी पुनर्रावृत्ति की जा रही है जो पूरी तरह से अनुचित है। इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब बच्चों की शिक्षा.दीक्षा के लिए स्कूल कालेज की स्थापना करके उसका संचालन कर रही है। लेकिन कालेज में तैनात शिक्षणेत्तर कर्मी व शिक्षकों द्वारा गरीबों से प्रवेश के नाम पर धन की वसूली की जा रही है। यह पूरी तरह से गलत है। सैयदराजा नेशनल इंटर कालेज में जो भी हो रहा है गलत है। पहले भी प्रवेश के नाम पर बच्चों से गलत तरीके से हो रही वसूली का मुद्दा उठाया जा चुका है। यह गरीबों पर अवैध आर्थिक बोझ है, जिसके लिए जिम्मेदार कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही होनी चाहिए। डीएम ने उक्त प्रकरण को गंभीरता से लिया। कहा कि इसकी जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।