चंदौली

चंदौली।आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों पर की छापेमारी


चंदौली। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आबकारी विभाग ने टीम बनाकर शराब की दुकानों पर औचक छापेमारी कर शराब के बोतलों की जांच किया। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार शासन के निर्देश पर गुरूवार को आबकारी विभाग की विभिन्न जिलों की टीम संयुक्त रूप से शराब और बीयर की दुकानों पर औचक छापेमारी किया। इस दौरान दुकान मालिक और सेल्समैन से गहन पूछताछ किया गया। वही जांच के लिए शराब का नमूना लिया गया। चेताया कि किसी प्रकार की दुकान में अवैध शराब बगैर स्टीकर मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा। विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में खलबली मचा रहा टीम ने चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, सोनभद्र, जौनपुर जिले की आबकारी विभाग की संयुक्त टीम तहसील क्षेत्र के विभिन्न अंग्रेजी, देशी और बियर दुकानों पर संयुक्त रूप से छापेमारी किया। शक होने पर कई दुकानों से शराब के नमूने लिये गये। शराब और बीयर की बोतल की बार कोड की जांच भी किया। इसके अलावा माल उठान रजिस्टर और बिक्री रजिस्टर का गहनता से जांच किया। दुकानदारों को चेताया किसी प्रकार अवैध शराब पाये जाने पर सम्बन्धित मालिक और विक्रेता के खिलाफ सख्त से सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा। इस मौके पर गौरव सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।