चंदौली

चंदौली।आयेदिन दलदल में फंस रहे वाहन


अलीनगर। क्षेत्र में पेयजल पाइप बिछाने के दौरान ठेकेदार द्वारा बरती गयी लापरवाही का खामियाजा लोग आयेदिन भुगत रहे हैं। बताया जाता है कि क्षेत्र के वार्ड नं 9 में ठेकेदार द्वारा मार्ग खुदाई कर पेयजल पाइप बिछा कर मिट्टी डाल दिया गया है जहां पर दलदल हो गया है। जहां से आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं। मार्ग से भारी वाहन जाने पर फंस जा रही है। जिसके लिए ठेकेद्वार द्वारा वाहनों को रोकने के लिए कोई बैरिकेट भी नहीं किया गया है जिससे वाहन दलदल में फंस जा रही है। जबकि उक्त मार्ग पर मतदान के लिए लाल बहादुर शास्त्री सामुदायिक भवन में बूथ भी बनाया गया है। लोगो का कहना है कि पाइप बिछाने के बाद सूखी मिट्टी डाली जाती तो दलदल नही होता और न ही वाहनो के आवागमन में कोई परेशानी होती। दलदल में फंसने के डर से कोई वाहन वार्ड के अंदर नही जा पा रही हैं। और लोगों को बीच रास्ते में छोड़ दे रही हैं चाहे वह बुजुर्ग हो या बीमार पैदल ही जाने को विवश है। वही मार्ग खुदाई से पूरा क्षेत्र धुलयुक्त हो गया है। लोगों का कहना है की धुल से अभी इतना लोग परेशान है। अप्रैल मई में क्षेत्र की क्या स्थिति होगी कहा नही जा सकता। अब देखना यह है की लोगों व मतदाताओ के लिए सुगम मार्ग अधिकारी कब बनाते हैं। सपा नेता रितेश यादव भोला ने कहा कि भाजपा सरकार विकास कार्य में विफल है। आमजनता की समस्याओं से उसका कोई सरोकार नहीं है। जनप्रतिनिधि भी समस्या के प्रति गंभीर नहीं है।