चंदौली

चंदौली।एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित


चंदौली। 10 से 12 फरवरी को लखनऊ में आयोजित होने वाले Óयूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023Ó के अंतर्गत शुक्रवार को एसआरबीएस गु्रप आफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, पचफेड़वा में जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता नरेंद्र कुमार तनेजा, पूर्व कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने उपस्थित छात्र छात्राओं को प्रदेश में निवेश की संभावनाओं एवं रोजगार पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने उद्यमियों के निवेश हेतु सुरक्षित माहौल दिया है। प्रदेश में कानून एवं सुशासन के माहौल से उद्यमियों में विश्वास जगा है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश में लगभग 15 लॉख करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना है। जिससे लगभग 60 लाख नये रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अग्रणी बैंक प्रबंधक आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य कौशल विकास रोजगार सहायता आदि अधिकारियों ने रोजगारध् स्वरोजगार से संबंधित योजनाओं एवं अवसर के विषय में छात्र छात्राओं को जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्र, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, उप जिलाधिकारी सदर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, प्रधानाचार्य पं0 कमलापति राजकीय महाविद्यालय चंदौली सहित अन्य रहे।