मुगलसराय। उ०प्र० कांग्रस कमेटी किसान प्रकोष्ठ पूर्वी जोन के उपाध्यक्ष अकील अहमद बाबू के नेतृत्व में पूर्व विधायक राजेशपति त्रिपाठी व ललितेश त्रिपाठी के उपर लगाये गये फर्जी मुकदमें के खिलाफ कांग्रसजनों ने शास्त्री पार्क में धरना दिया। इस दौरान अकील अहमद बाबू ने कहाकि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार आये दिन कांग्रसजनों के द्वेषपूर्ण रवैये के तहत कांग्रसजनों के फर्जी मुकदमें लगाकर फंसाने का कार्य कर रही है। वहीं सरकार के इशारे पर पूर्व विधायकगण राजेशपति त्रिपाठी व ललितेशपति त्रिपाठी सहित कुल ४२ लोगों पर १४/१५ जून की रात मिर्जापुर के मडि़हान थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है वह पूर्णत: असत्य, आधारहीन, तथ्यहीन व कल्पित कहानी पर राजनीतिक दुर्भावना की कार्यवाही है। उन्होने कहाकि चन्दौली के विकास में भगीरथ की भूमिका निभाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री स्वतंत्रता संग्रम सेनानी पं० कमलापति त्रिपाठी के परिवार के उपर लगाये गये फर्जी मुकदमें की हम कड़ी निन्दा करते है। यह सरकार के हताशा का प्रतीक है। इस दौरान कांग्रसजनों ने राज्यपाल को पत्रक भी भेजा। इस अवसर पर मधुराय, रजनीकान्त पाण्डेय, नवीन पांडेय, विजय गुप्ता, संतोष तिवारी, दयाराम पटेल, बृजेश गुप्ता, शाहिद तौसीफ आदि अन्य कांग्रसी मौजूद रहे।