चंदौली

चंदौली।सड़सा बाबा पोखरे से जल्द हटेगा अतिक्रमण:चेयरमैन


चंदौली। चेयरमैन रवींद्रनाथ ने मंगलवार को किदवई नगर स्थित प्राचीन सड़सा बाबा तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालाब के सुंदरीकरण व घाट बनाए जाने का आश्वासन दिया। कहा कि बंजर भूमि सहित तालाब पर हुए अवैध कब्जों को हटाये जाएगा। इस क्रम में जल्द ही अवैध कब्जेधारियों को नोटिस भी दिया जाएगा। कहा कि बढ़ती हुई आबादी के साथ धीरे-धीरे तालाब सहित बंजर भूमि पर कब्जा होता चला गया। पिछले वर्ष कुछ लोगों द्वारा तालाब में मिट्टी पाटे जाने को लेकर आस पास के लोगों ने विरोध व शिकायत दर्ज करायी थी जिसे नगर पंचायत ने संज्ञान में लिया है। नगर पंचायत किसी भी कीमत पर प्राचीन पोखरे का अस्तित्व मिटने नहीं देगा। बताया कि तालाब का रकबा काफी बड़ा था लेकिन वर्तमान मे अवैध कब्जे के चलते उसका रकबा काफी कम हो गया है। बताया कि राजस्व विभाग की टीम से नापी कराकर अवैध कब्जेधारियों को नोटिस दिया जाएगा। कहा कि इसके बाद तालाब का सुंदरीकरण करने के साथ घाट का निर्माण कराया जाएगाए ताकि छट पूजा जैसे आयोजनों में श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो। इस दौरान इकबाल अहमद, अनिल सिंह, फिरोज खान आदि लोग उपस्थित रहे।