चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला वृक्षारोपण एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। विभागों द्वारा जनपद में किए गए वृक्षारोपण की सुरक्षा के संबंध में निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त विभाग वृक्षारोपण के दौरान रोपित वृक्षों की शत प्रतिशत जियो टैगिंग अविलंब करा लें। लापरवाही बरतने पर कार्यवाही सुनिश्चित होगी। विद्युत विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त की। अवर अभियंता विद्युत को जल्द से जल्द लक्ष्य पूर्ण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी बैठकों को गंभीरता से लें सक्षम अधिकारी बैठकों में अवश्य प्रतिभाग करें। उन्होंने कहा कि गठित टीम अपने क्षेत्रों में गतिशील रहते हुए प्रदूषण फैलाने वालों पर नजर रखें। साथ ही कार्यवाही करते हुए उसकी रिपोर्ट समिति को प्रस्तुत करे। जिलाधिकारी ने ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट, बायो मेडिकल अपशिष्ट, ई.वेस्ट प्रबंधन सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अस्पतालों के बायोमेडिकल वेस्ट के लिए सभी अस्पतालों में डस्टबिन उपलब्ध कराने तथा अपशिष्ट का समुचित निस्तारण सुनिश्चित कराए। निर्माणाधीन परियोजनाओं में चल रहे कार्यों पर कार्यदाई संस्थाओं द्वारा ग्रीन पर्दो का उपयोग समय-समय पर पानी का छिड़काव के साथ सुरक्षा के सभी मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए। सभी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। गंगा किनारे के ग्राम पंचायतों में निर्देशानुसार नालों से प्रदूषित जल नदी में न गिरे यह सुनिश्चित किया जाए इनकी मैपिंग कर उस पर क्या कार्यवाही की गई इसकी सूचना समिति को उपलब्ध कराए। 47 गंगा गांवों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पूर्ण लाभ दे। समय.समय पर जन जागरूकता का कार्य करते रहे। गंगा आरती के चबूतरे, गंगा घाटों का निर्माण हेतु स्थलों का चिन्हांकन, तालाबों का जीर्णोद्धार के लिए चिन्हित कर स्टीमेट बनवाने का निर्देश अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिया। जिलाधिकारी ने वायु प्रदूषण नियंत्रण में परिवहन विभाग द्वारा वाहन प्रदूषण परीक्षण की प्रगति प्राप्त न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जतायी।
Related Articles
चंदौली।पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व प्रबंधक
Post Views: 504 मुगलसराय। लाल बहादुर शास्त्री शिक्षण संस्थान के पूर्व प्रबंधक स्व० मदन तिवारी की प्रथम पूण्य तिथि लाल बहादुर शास्त्री शिक्षण संस्थान में मनाई गयी । कार्यक्रम में स्वर्गीय तिवारी के संघर्षशील जीवन को सबने याद किया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाल बहादुर शास्त्री पी जी कालेज मुगलसराय के प्रबंधक राजेश कुमार […]
चंदौली।नामांकन आज, जोनल मजिस्टे्रट, एआरओ नियुक्त
Post Views: 361 चंदौली। क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव को लेकर बुधवार को सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने विकास भवन सभागार में निर्वाचन अधिकारियों बैठक की। इस दौरान उन्हें चुनाव संबंधित नियम नियमावली का जानकारी दी। कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इस दौरान यदि किसी प्रकार की समस्या सामने आती है तो […]
चन्दौली। कार्य में मानक एवं गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं:डीएम
Post Views: 536 चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में 50 लाख रू0 से अधिक लागत की परियोजनओं एवं मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्टे्रट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जनपद में गतिमान निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग एवं कार्यदायी एजेन्सियों को निर्देश […]