चंदौली

चंदौली।कोटा आवंटन में धांधली को लेकर प्रदर्शन


सकलडीहा। स्थानीय विकास खंड के इब्राहिमपुर गांव में कोटा आवंटन प्रक्रिया में ब्लॉक कर्मियों द्वारा मनमानी किये जाने का आरोप है। शुक्रवार को एक पक्ष से दर्जनों लोग तहसील मुख्यालय पहुंचकर ब्लॉक कर्मियों की मनमानी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कोटा आवंटन के लिये पुन: चुनाव प्रक्रिया कराने की मांग उठाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इब्राहिमपुर गांव में अनियमियता के आरोप में कोटा दुकान पिछले माह निरस्त कर दिया गया था। दोबारा कोटा आवंटन की प्रक्रिया कराने का निर्देश दिया गया था। इस क्रम में पिछले 14 जुलाई को पूर्ति निरीक्षक, एडीओ कोऑपरेटिव और सचिव कोटा आवंटन की प्रक्रिया के लिये गांव गये थे। गांव में कोटा दुकान के लिये चार लोगों ने आवेदन किया। सहमति नही बनने पर चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। एक पक्ष से अधिक लोग होने पर दो आवेदन कर्ता दूसरे पक्ष का समर्थन कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रथम पक्ष में ग्रामीणों की संख्या अधिक होने के बाद भी ब्लॉक कर्मियों द्वारा मनमानी रिपोर्ट किया जा रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने ब्लॉक कर्मियों पक्षपात पूर्ण रवैया को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। अंत में एसडीएम के नाम से पत्रक सौपा जिसमे फिर चुनाव कराने की मांग उठाया। विरोध जताने वालों में जगदीश पांडेय, सत्यनारायण यादव, टुनटुन यादव, मोछू यादव आदि रहे।