News चंदौली

चंदौली।कोविड-१९ के बचाव में निगरानी समिति की महत्वपूर्ण भूमिका


चकिया। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं 7 सिविल लाईन पश्चिमी में स्थित ब्लाक सभागार में रविवार को जिले के प्रभारी मंत्री व ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने निगरानी समिति के कोरोना की दुसरी लहर में जिस तरह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है, वह काबिले तारीफ है। तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए समिति अपनी जिम्मेदारियों को समझे और लोगों को जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। कोरोना वैक्सीन के लगाए जाने पर कुछ लोगों द्वारा फैलाए गए अफवाह को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में न आवें और महामारी को भगाने के लिए समय से टीकाकरण करावें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 की संभावित तृतीय लहर को रोकने के लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में 18 वर्ष से कम आयु के लक्षण युक्त बच्चों के लिए निगरानी समिति के माध्यम से समस्त जनपदों में नि:शुल्क दवाई किट का वितरण करने का विशेष कार्यक्रम शुरू हो रहा है। 18 वर्ष से कम आयु के कोविड-19 के लक्षण युक्त बच्चों को चार वर्गों में (0-1 वर्ष, 1-5 वर्ष, 5-12 वर्ष तथा 12-18 वर्ष ) में विभाजित किया गया है। प्रत्येक वर्ग के लिए अलग-अलग प्रकार की दवाई किट तैयार की गई है। इस कार्यक्रम से 50 लाख से अधिक बच्चों को नि:शुल्क दवाई किटें वितरित की जाएंगी। जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने महामारी व संक्रमण की रोकथाम के लिए निगरानी समिति द्वारा बेहतर कार्य किए जाने पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने का कार्य किया जाएगा। विधायक शारदा प्रसाद ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण गांव गांव में जाकर प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए सभी को टीका लगाए जाने के प्रति एकजुट होने की जरूरत है। दर्जनों प्रधानों व निगरानी समिति को दवा की निशुल्क किट मुख्य अतिथि व जिलाधिकारी ने प्रदान किया। कार्यक्रम को सीएमओ डॉक्टर बीपी द्विवेदी, एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा, वीडीओ सरिता सिंह, सतवंत भारती आदि ने संबोधित किया। संचालन सीडीओ अजितेंद्र नारायण मिश्रा अश्विनी दुबे, एडीओ पंचायत सत्येंद्र श्रीवास्तव, अशोक कुमार ने किया।