चंदौली

चंदौली।गरीबों की सेवा से बड़ा कोइ सेवा नहीं:केएन पांडेय


चंदौली। मैक्सवेल हास्पिटल के डायरेक्टर व भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा० कृष्णा नंद पांडेय के जन्मदिन पर उनके पैतृक गांव गाहिरी में गरीबों में कम्बल का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उनके बड़े भाई डा महेंद्र नाथ पांडेय, विनोद पांडेय व परिजनों के साथ सैकड़ों के संख्या में आए जरूरतमंदों में कंबल व मिठाईयां बांटी। इस अवसर पर बड़े भाई डा० महेन्द्रनाथ पांडेय ने बताया कि केएन पांडेय के अंदर शुरु से ही समाज सेवा करने में काफी रुचि रही है। वे समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के तहत उनकी लोगों की सेवा करते रहते है। गौरतलब है कि डा० कृष्णानंद पांडेय मैक्सवेल हास्पिटल के डायरेक्टर है वही भाजपा में सक्रि नेता के साथ भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक है। उन्होंने सेना में रहकर भी देश की सेवाएं किया है। अब जन सेवा कर रहे है। कम्बल वितरण कार्यक्रम में डा० केएन पांडेय ने भी गरीबों में कम्बल वितरण करने के साथ ही बच्चों व लोगों में मिष्ठान का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है। कमजोर लोगों का सहयोग करके उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए। वह भी अपने देश व समाज के बीच के है। जिन्हे यह महसूस न हो कि वे समाज में उपेक्षित है।