चंदौली

चंदौली। सीएम आगमन को लेकर मंडलायुक्त, आईजी ने किया दौरा


सैयदराजा। मुख्यमंत्री के 6 अक्टूबर के संभावित दौरे को देखते हुए सोमवार को मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल व आईजी एसके भगत ने हेलिपैड व जनसभा स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जोर शोर से कार्य शुरु है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौबतपुर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने 6 अक्टूबर को आ रहे हैं जिसके लिए सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में हेलिपैड बनाने की तैयारी जोरों पर हैं। पिछले कई दिन बारिश होने की वजह से कॉलेज के मैदान में पानी लगा हुआ हैं जिससे मशीन लगाकर निकाला जा रहा हैं और हेलिपैड के लिए ईट भी आना शुरू हो गया हैं। मैदान को सफाईकर्मी द्वारा साफ सफाई की जा रही है। वही चिन्हित जनसभा स्थल पर 5 जेसीबी लगाकर जमीन को समतल किया जा रहा हैं और टेन्ट का सामान भी जनसभा स्थल पर पहुँच गया है। नौबतपुर में लगभग 500 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। इसी निर्माणाधीन कॉलेज का शिलान्यास उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करने आ रहे हैं। वहीं देर शाम आईजी एस के भगत, वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार हेलीपैड वह जनसभा स्थल का निरीक्षण किया उसके बाद नौबतपुर स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भी स्थलीय निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने जहां जिलाधिकारी से तैयारियों के बाबत जानकारी ली वही आईजी एसके भगत ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा के बाबत किये जा रहे इंतजाम में किसी तरह की चूक न होने के निर्देश दिये। वही दूसरी ओर पार्टी कार्यकर्ता भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन रात लगे हुए हैं। जिसमें सैयदराजा विधायक कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर अधिक बताये जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष अभिमन्यू सिंह भी कार्यक्रम के सफलता को लेकर दिन रात लगे हुए हैं। वैसे चकिया व मुगलसराय विधायक भी दौरा कर अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट कर रहे हैं।