चंदौली

चंदौली।गुरु गोविंद सिंह का मना प्रकाश उत्सव


मुगलसराय। सरबंसदानी सिख पंथ के रचयिता साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 355 वा प्रकाश पर्व मुगलसराय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व सिख समाज के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान वाराणसी रामनगर चकिया छोटे मिर्जापुर सहित आसपास के इलाकों के लोगों ने शिरकत की। इस दौरान विगत कुछ दिनों से प्रभात फेरी निकाली जा रही थी जिस के समापन के बाद सोमवार को सुबह दीवान सजाया गया जिसमें अमृतसर के हजूरी रागी जत्था भाई सिमर प्रीत सिंह जी हजूरी रागी जत्था मुगलसराय भाई जयपाल सिंह, वह गुरु घर के ग्रंथी भाई सुखप्रीत सिंह ने अपने कीर्तन व कथाओं से संगतों को निहाल किया। इस दौरान गुरुद्वारों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था जहां सुबह से दोपहर 3 बजे तक गुरु का शब्द कीर्तन सुन लोगों लोग निहाल हुए तदोपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रणजीत सिंह शम्मी, जनरल सेक्रेटरी सरदार महेंद्र सिंह पत्रकार, संरक्षक रविंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह लवली, गुलशन अरोड़ा, गुरुदयाल सिंह, अमरीक सिंह, सतपाल सिंह सूरी, जसबीर सिंह, जस्सी शायरी सिंह, मनमीत सिंह, राजन सतनाम सिंह, एडमिन व सिख समाज के लोग उपस्थित रहे।