चंदौली। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले गोरारी गांव में किसानों ने पंचायत की। इस दौरान जनपद में पहले ही दिन से ही गेहूं खरीद को लेकर क्रय केंद्र संचालकों के मनमानी के चलते किसानों को हो रही परेशानी पर चर्चा किया गया। इस दौरान यूनियन के प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार भी खरीदारी आफलाइन ही हो रही है। कई केंद्रों पर यूनियन के पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। कई केंद्रों पर क्रय केंद्र अधिकारी अनुपस्थि पाए गए या केंद्र अधिकारी समय से केंद्र को खोल नहीं रहे। ऐसी हीलाहवाली से किसान टोकन के लिए परेशान है। इस बात को लेकर यूनियन ने पंचायत की। उन्होंने कहा कि अगर इस अव्यवस्थता को तुरन्त नहीं सुधार किया गया तो जिले के किसान जिला मुख्यालय पर धरना देने के लिए बाध्य होंगे। इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप तिवारी ने कहा कि शासन-प्रशासन धान की तरह इस बार अगर कोई हीलाहवाली करेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंडल सचिव विभूति नारायण तिवारी ने कहा कि संगठन किसानों के साथ है। जिलाध्यक्ष सतीश सिंह चौहान ने कहा कि इस बार गेहूं खरीद में कोई हीला.हवाली की गई तो किसानों के ट्रैक्टर तैयार है। किसान जिला युवा उपाध्यक्ष रंकज सिंह ने कहा कि जिले का किसान अपनी सुविधानुसार अपनी फसल को कही भी बेच सकता है। अगर किसानों को परेशान किया गया तो किसान धरने के लिए मजबूर होंगे। तहसील अध्यक्ष गोपाल सिंह ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है। अधिकारी किसानों का सम्मानपूर्वक केंद्र पर स्वागत करें। साथ ही ग्राम गोरारी संगठन का गठन किया गया। सर्वसम्मति से ग्राम संगठन अध्यक्ष रामसुधार प्रजापति चुने गए। पंचायत में गोरारी से लगे गांव हथियानी, मठपुरवां, पैतुआ, नेगुरा, प्रतापपुर बरांव, भोड़सर, पिपरी, धरहरा आदि आदि गांव के लालमन चौहान, छोटे लाल चौहान मोछू, राजेश सिंह, नरसिंह बहादुर, कन्हैया यादव, रामनिवास सिंह, खिचडू चौहान, बिरंजी देवी, तेतरा देवी, कमला देवी आदि आदि उपस्थित रहे। संचालन राम अवतार सिंह ने किया।
Related Articles
चन्दौली। सीडब्लूए परिषदीय विद्यालयों को लेकर चिंतित
Post Views: 384 चन्दौली। बरहनी विकास खण्ड के दर्जनों परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से हाईटेंशन तार खिंचा गया है। बिजली विभाग की घोर लापरवाही एवं शिक्षा विभाग के उदासीनता के कारण वच्चे मौत के साये में शिक्षा ग्रहण करने को विवश है। पूरे मामले की शिकायत ह्युमनराइट सी डब्ल्यू ए के चेयरमैन योगेन्द्र कुमार सिंह […]
चंदौली। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन कटिबद्घ
Post Views: 529 सैयदराजा। सरकार व शासन की नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने की मंशा के अनुरूप चंदौली जनपद में शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा संपादित हो रही है। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में स्टैटिक मजिस्ट्रेट, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक तथा केंद्र व्यवस्थापक की देखरेख में पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से […]
चंदौली।शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से करायें मतगणना:डीएम
Post Views: 520 चंदौली। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में मतगणना की तैयारियों से सम्बंधित बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के उपरांत मतगणना को पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने का निर्देश दिया। कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश […]