चंदौली

चंदौली।ग्रामीणों के समस्याओं का हो निदान:मनोज


चंदौली। सैयदराजा विधानसभा के पूर्व विधायक ने भैंसा गांव के पास रेलवे क्रासिंग ट्रैक अवरूद्घ किये ग्रामीणों से मौके पर पहुंच जानकारी लिया। इस दौरान ग्रामीणों की बात सुनने के बाद दानापुर के डी आर एम अमित कुमार गुप्ता से बात किया। जिसपर उन्होने बताया कि अंडर पास के लिए आधा पैसा स्टेट गवर्नमेंट देती है आधा पैसा रेलवे देती है। परंतु आज तक एक पैसा सेंट्रल गवर्नमेंट से नही मिला तो अंडर पास कैसे बनेगा। जिस पर ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए बैरिकेटिंग खोलने की बात कही और कहा कि 2018 में जब दर्जनों गांवो के ग्रामीण रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की मांग पर अड़े थे, तब एक सप्ताह तक किसानों व ग्रामीणों का सँयुक्त धरना चल रहा था धरना पर पहुँचे सांसद डा० महेंद्र नाथ पाण्डेय व विधायक सुशील सिंह ने ग्रामीणों व किसानों से अंडर पास बनाने की बात कही थी। तभी धरना समाप्त हुआ था। ग्रामीण अंडर पास की बांट जोहते रह गये। ग्रामीणों की नाराजगी वादा खिलाफी से है। ग्रामीणों की समस्या को सांसद व विधायक को गंभीरता से लेनी चाहिए। पुलिस प्रशासन के बल पर ग्रामीणों की समस्या को दरकिनार करते हुए बैरिकेटिंग किया जाना कही से न्यायोचित नहीं कहा जा सकता। यदि शीघ्र समस्या का निदान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन तेज होगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन की होगी।