चंदौली। विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त प्रेक्षकों की मौजूदगी में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने एनआईसी सभागार में बुधवार को ईवीएम की द्वितीय रेंडमाइजेशन मुकम्मल हुआ। इस दौरान चुनाव लड़ रहे राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भी रही। द्वितीय रेंडमाइजेशन के दौरान विधानसभा मुगलसराय के 452 ईवीएम मशीनें आवंटित की गई। इसके अतिरिक्त 141 मशीनें रिजर्व में रखा गया है। इसी तरह विधानसभा सकलडीहा के लिए 389 ईवीएम मशीनें आवंटित की गई। इसके अतिरिक्त 121 मशीनें रिजर्व में रखा गया है। विधानसभा सैयदराजा के 393 ईवीएम मशीनें आवंटित की गई। इसके अतिरिक्त 122 मशीनें रिजर्व में है। विधानसभा चकिया के 460 ईवीएम मशीनें आवंटित की गई। इसके अतिरिक्त 143 मशीनें रिजर्व में है। रेंडमाइजेशन के दौरान चारों विधानसभा के प्रत्येक बूथों के लिए बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवी पैट का आवंटन का कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपजिलानिर्वाचन अधिकारीए चारो विधानसभाओं के रिटर्निंग अफसर, सहायक रिटर्निंग अफसर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।