चंदौली

चंदौली।जच्चा-बच्चा केन्द्र के लिए सीएमओ को सौपा ज्ञापन


सकलडीहा। स्थानीय विकास खण्ड के धरहरा गांव में पच्चास साल पूर्व बना जच्चा बच्चा केन्द्र जर्जर हो गया है। जिसके कारण वर्षो से बंद पड़ा है। सोमवार को भाजपा नेता अमित सिंह सीएमओ कार्यालय पहुंचकर भवन निर्माण कराने के लिए मांग पत्र सौंपा। सीएमओ ने शीघ्र ही भवन निर्माण कराकर टीकाकरण शुरू कराने का आश्वासन दिया। धरहरा गांव के जच्चा बच्चा केन्द्र पर अमावल, धरहरा, मड़ई, उकनी, दुदौली सहित आसपास गांव के ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाते थे। विगत कई वर्षो से जच्चा बच्चा केन्द्र जर्जर हो जाने से गांव की महिला और बच्चे स्वास्थ्य सुविधा से वंचित है। ग्राम प्रधान श्वेता सिंह के पति भाजपा नेता अमित सिंह ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जच्चा बच्चा केन्द्र का निर्माण के लिये स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। बावजूद कोई पहल शुरू नही होने पर सीएमओ से मिलकर जच्चा बच्चा केन्द्र शुरू कराने के लिये पत्रक सौपा। इस बाबत सीएमओ डा० विजेन्द्र पति द्विवेदी ने ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए शीघ्र पहल शुरू करने का आश्वासन दिया।