चंदौली। जनपद मुख्यालय पर जाम की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लगने वाले भीषण जाम से आमजन मानस के साथ साथ जिले के अधिकारी भी घंटो फंसकर हलकान हो रहे हैं। इसके अलावा स्थानीय दुकानदारों की दुकानदारी पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है। बावजूद इसके यातायात महमा उसे पटरी पर लाने में सफल नहीं हो पा रहा है। दरसअल सदर तहसील से लगाकर जिला अस्पताल तक की वाहन स्टैंड नहीं होने से सड़क किनारे आड़े-तिरछे खड़े वाहन जाम का मुख्य कारण बन रहे हैं। इससे आए दिन जाम की स्थिति बन रही है और लोगों के साथ जिले के अधिकारी भी जाम में फंसकर घंटों हलकान हो रहे हैं। जाम से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल के बच्चों व एम्बुलेंस को होता है। नगर के अतिव्यस्त मार्ग सदर तहसील से लेकर सकलडीहा रोड पुलिस चौकी तक सुबह से लेकर शाम तक आड़े तिरछे खड़े दुपहिया वाहन व आटो चालकों का कब्जा रहता है। सुबह से ही दोपहर तक बीच सड़क पर आटो खड़ा करके सवारियां बैठते हैं। जिससे जाम की स्थित पैदा हो जा रही है। वही बाइक व साइकिल सवार हलकान हो जा रहे है। सदर तहसील से लगाकर पुलिस चौकी के समीप छोटी पुलिया तक प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है। जाम में फंसे लोग यातायात पुलिस व प्रशासन को कोस रहे थे।