News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

दो साल पहले भी आफताब ने की थी हत्या की कोशिश, इमोशनल ब्लैकमेल न होती तो आज जिंदा होती श्रद्धा


नई दिल्ली, । दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आफताब ने दो साल पहले भी श्रद्धा की हत्या की कोशिश की थी। तब भी मामला पुलिस तक पहुंचा था। उस वक्त श्रद्धा, आफताब से अलग होने की सोचने लगी थी। हालांकि, शातिर आफताब ने भावनात्मक रूप से श्रद्धा को ब्लैकमेल कर मना लिया था।

मुंबई में रहने वाले श्रद्धा के दोस्त राहुल राय ने दिल्ली पुलिस को पूछताछ में बताया कि 2020 में आफताब ने श्रद्धा को बुरी तरह से पीटा था। श्रद्धा के चेहरे और शरीर पर काफी चोट आई थी। तब श्रद्धा ने अपने दोस्तों से मदद मांगी थी। राहुल के अनुसार, श्रद्धा की मदद के लिए उन लोगों ने पुलिस स्टेशन जाकर आफताब के खिलाफ शिकायत भी दी थी। उस वक्त भी श्रद्धा ने मुंबई पुलिस को बताया था कि आफताब उसे अक्सर मारता-पीटता है।

 

श्रद्धा का दोस्त

श्रद्धा ने पुलिस को खुद ही कार्रवाई करने से रोका

श्रद्धा की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया था। पुलिस ने कहा था कि वह आफताब को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। इस पर श्रद्धा पीछे हट गई। उसने पुलिस से कहा कि रिलेशनशिप में ऐसा होता रहता है। अगले दिन पुलिस ने श्रद्धा को थाने बुलाया था। तब श्रद्धा ने आशंका जताई थी कि आफताब किसी दिन उसकी हत्या कर देगा। उसने पुलिस को ये भी बताया कि दो साल पहले आफताब ने उसकी हत्या की कोशिश की थी और वह अक्सर उसे मारता-पीटता रहता है।

 

श्रद्धा को घर में बंद रखता था आफताब

इतना ही नहीं पुलिस पूछताछ में श्रद्धा ने इस बात का भी खुलासा किया था कि आफताब उसे घर में बंद रखता है। तब भी आफताब के कई अफेयर थे। वह कई अलग-अलग लड़कियों से बात करता था। उसने पुलिस को ये भी बताया था कि आफताब ड्रग्स का आदि है। वह ड्रग्स तस्करी के रैकेट से भी जुड़ा हुआ है।

 

एकदम बदल गई थी श्रद्धा

राहुल राय के अनुसार, जब उन लोगों ने इस शिकायत के कुछ समय बाद श्रद्धा से संपर्क किया और हालचाल जानना चाहा, तब श्रद्धा का रिएक्शन एकदम बदल चुका था। श्रद्धा ने उनसे कहा कि वह उसकी चिंता न करें। प्यार भरे रिश्तों में इस तरह की चीजें होती रहती हैं। राहुल के अनुसार इसके बाद उन लोगों का श्रद्धा से कभी संपर्क नहीं हुआ।