चंदौली

चंदौली।जन कल्याण के संकल्प के साथ नये पारी का आगाज


चंदौली। जिला पंचायत चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी को धूल चटाकर जीत हासिल करने वाले जिला पंचायत सदस्य जीत का प्रमाण.पत्र लेने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उनके चेहरे पर जीत की खुशी थी। साथ ही जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारियों का बोध व गंभीरता भी था। अपने गांव.इलाके लौटते वक्त प्रत्याशियों ने जन कल्याण के संकल्प को दोहराया। कहा कि जो जिम्मेदारियों जनता ने सौंपी है उसे पूरा करने का भरपूर प्रयास होगा। इसमें जाति, दलगत भावना से परे होकर कार्य किया जाएगा। धानापुर से विजय हासिल करने वाले समाजवादी चिंतन व पूर्व सैनिक अंजनी सिंह ने कहा कि समाजसेवा कल भी मेरी प्राथमिकता थी आज भी है और आने वाले कल में भी होगी। इस जीत से सामाजिक कार्यों को करने का एक मजबूत आधार मिला है। साथ ही जनता के प्रति अब मेरी जवाबदेही भी तय होगी। इस दायित्व को निभाने का भरपूर प्रयास होगा। चहनियां से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा को मात देकर विजय हासिल करने वाले रविंद्र यादव ने कहा कि जनता ने सत्ता के सापेक्ष मेरा चयन किया है उनके चयन को अगले पांच साल में सही साबित करना मेरा लक्ष्य होगा। सकलडीहा सेक्टर.3 से जिला पंचायत सदस्य मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मेरा परिवार कई दशक से जनसेवा कर रहा है। मेरी जीत उसी जनसेवा को समर्पित है।