चंदौली। जनपद के विभिन्न राजनैतिक दलों व संगठनों द्वारा संविधान निर्माता, जननायक बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस दौरान लोगों ने बाबा साहेब द्वारा देश व आमजन के अधिकारों के हित में किये गये अनेक पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिहृनों पर चलने का संकल्प लिया। चहनिया प्रतिनिधि के अनुसार कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर चहनिया में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । जयंती के अवसर पर प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके द्वारा दिये गये संवैधानिक अधिकारों पर विस्तार से बताया। लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने बताया कि डॉक्टर अंबेडकर द्वारा किए गए प्रयासों से सामाजिक समरसता को मजबूत करने का सशक्त उदाहरण हैं । वरिष्ठ सहायक अध्यापक नंद कुमार शर्मा ने कहा कि बाबा साहब ने देश को नई दिशा देने के लिए संविधान निर्माण में जो योगदान दिया । उसे देश नहीं भुला सकता। महिलाओं को पुरुषों के बराबरी का अधिकारी बनाया तथा उन्हें समानता का अधिकार देकर उन्हें जागृत किया । इस अवसर पर बृजेश मिश्रा, पूजा सिंह, प्रतीक्षा मौर्य, ममता, रानी गुप्ता, रूबी, राम भजन राम, सुशीला देवी, मंजू देवी लखपति देवी, तारा देवी, कतरा, दुखना, सुंदरी, पिंकी, केवला देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार डा० आम्बेडकर जी के 130 वीं जयंती समारोह पर सरकारी सहित विभिन्न संस्थानों द्वारा सोशल डिस्टेंस के साथ आम्बेडकर जयंती मनाया गया। इस दौरान सकलडीहा तहसील में ज्वांइट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा और तहसीलदार डा० वंदना मिश्रा के नेतृत्व में उनके देशहित में किये गये कार्य पर चर्चा किया गया। इसके अलावा भाजपा नेता सत्यप्रकाश गुप्तए वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार सिंह, बुद्ध मित्र मुसाफिर द्वारा उनके प्रतिमा और तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर अपना विचार रखा। इस मौके पर शैलेन्द्र पांडेय, नंदलाल कुशवाहा, नीरज सिंह, अवधेश सिंह, किशोर कुमार, विवेक जायसवाल, प्रेमशंकर रस्तोगी, राजेश सेठ, प्रेमशंकर राम, रविकुमार, महेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, अर्जुन आर्या, मदन मुरारी लाल, डा० अश्वनी, रामविलास, अशोक, संजीत भारती, सुरेश अकेला सहित अन्य मौजूद रहे।