चंदौली। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सोमवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर पं0 कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा भारत के मानचित्र के आकार की मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। इस मानव श्रृंखला का उद्देश्य सड़क सुरक्षा तथा यातायत नियमों के सम्बन्ध में जनमानस में जागरूकता लाया जाना है। मानव श्रृंखला में कक्षा 8 से 12 तक के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1800 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन सभी चारों तहसील एवं नौ ब्लाक स्तर पर भी किया गया। इस प्रकार जनपद चन्दौली में कुल लगभग 10200 लोगों की मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया गया एवं सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित यातायात नियमों की शपथ दिलायी गयी। पड़ाव स्थित पं0 दीन दयाल उपाध्याय पार्क में बनाई गई मानव श्रृंखला में भी जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। मुगलसराय प्रतिनिधि के अनुसार भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत के आजादी के प्रणेता कायस्थ समाज शिरोमणि नेताजी शुभाष चंद्र बोष जी की पावन जयंती को अखिल भारतीय कायस्थ समाज द्वारा सुभाष पार्क में हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय सचिव संजय श्रीवास्तव ने नेताजी को याद करते हुए कहा कि.नेता जी में राष्ट्र प्रेम की भावना से प्रेरित होकर उन्होंने आई सी एस टी नौकरी छोड़ आजाद हिंद फौज स्थापना कर भारत को आजाद दिलाया। इस अवसर पर राजनितिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री डॉ0 आनंद कुमार श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ श्रीवास्तव सुनील कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष वीरेंदर कुमार वर्मा, विकाश श्रीवास्तव, संजीव कुमार, पी० के० सक्सेना, सतीश चंद्र श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, वाई0 के0 श्रीवास्तव, चन्द्र भूषण लाल अन्य उपस्थित थे। दुलहीपुर प्रतिनिधि के अनुसार हरिशंकरपुर स्थित रोशनी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में नेता जी सुभाषचंद्र बोस की 126 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यायल के प्रबन्धक इकबाल अहमद राजू एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती अफशां इशरत ने सुभाषचंद्र बोस जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके कृतित्व और व्यक्त्रित्व पर प्रकाश डाला गया। जिसमें विद्यालय के छात्र.छात्राओं ने नेता जी को अपनी भाषण द्वारा उनके आदर्श एवम देशभक्ति जैसे जज्बों को बच्चों ने सलाम किया और उनके सिद्धान्तों पर चलने की शपथ ली। विद्यालय की प्रधानाचार्य अफ्शां इशरत ने बच्चों को बताया कि नेता जी 1920 के आई सी एस के परीछा में पूरे देश मे चौथा स्थान प्राप्त कर उन्होंने सभी को अचंभित कर दिया। प्रबन्धक इकबाल अहमद राजू ने उनके जीवन पे प्रकाश डालते हुए कहा कि नेता जी एक सच्चे देशभक्त और देश के सच्चे सिपाही बनने के लिए सभी भारतवासियों को प्रेरित किया उसी प्रकार हमे राष्ट्रहित के लिए आगे आना होगा। इस दौरान रमन गुप्ता, खुर्शीद आलम, अहमद खान, बिजेन्दर त्यागी, निधि विश्वकर्मा, बृजेश मुरारी, सतीश कुमार, साधना कनौजिया, सत्यम यादव, अनामिका मौर्या, महेन्दर शर्मा, रिंकी जायसवाल, काजल लियट, तृषा श्रीवास्तव, गुलफशां शमीम, बूशरा नूरी, नायला नवाज, राहत शाहजहां, विजय विश्वकर्मा अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहें। चहनियां प्रतिनिधि के अनुसार मारूफपुर स्थित आदर्श मां गायत्री बाल विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल में सोमवार को स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयन्ती समारोह पूर्वक मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत शायरा बानो, डाक्टर आशुतोष सिंह, आनन्द तिवारी सोनू द्वारा मां सरस्वती व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तैल चित्र पर माल्यार्पण व धूप दीप प्रज्जवलित करके की गयी। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं बाल कवि सम्मेलन भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए इंस्पेक्टर बलुआ विनय प्रकाश सिंह ने कहा कि आजादी के दिवानों की फौज तैयार करने वाले नेताजी सिर्फ फौजी ही नही बल्कि एक ब्रिलिएन्ट स्कालर भी थे। आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर उन्होंने इसे सिद्ध भी किया था। अध्यक्षीय सम्बोधन में खंडवारी महाविद्यालय चहनियां के डायरेक्टर डाक्टर आशुतोष सिंह ने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को नमन करना और उनके जन्म दिन व पुण्य तिथि पर समारोह आयोजित कराना अति महत्वपूर्ण व प्रशंसनीय है। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार पीजी कालेज में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जयंती के अवसर पर यातायात नियमो एवं सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कालेज के छात्र-छात्राओं व भारत स्काउट गाइड सहित शिक्षको ने विशाल मानव श्रृंखला निर्माण कर शपथ लिया। तत्पश्चात कस्बा का भ्रमण कर लोगो को जागरूक किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम मनोज पाठक ने कहा कि शासन द्वारा यातायात माह का आयोजन किया गया है। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमो व सड़क सुरक्षा के प्रति सजग करना है। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। वही कालेज के प्राचार्य प्रो० प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि सड़क सुरक्षा के सभी नियमो का अगर पालन किया जाय तो निश्चित रुप से सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सकती है। तत्पश्चात सड़क सुरक्षा व यातायात नियम का स्लोगन लेकर छात्र.छात्राओं ने कस्बा में भ्रमण कर लोगो को नियमो की जानकारी दी। जिसमे कार चलाते समय सीट बेल्ट व मोटर साइकिल पर हेलमेट का प्रयोग करने की अपील किया। इसके साथ ही शराब पीकर वाहन कदापि न चलाने की बात कही गई। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो० प्रदीप कुमार पांडेय, बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ राजेश कुमार राय सहित अन्य लोग रहे।