दुलहीपुर। जैपुरिया स्कूल्स में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए 34 पदक बच्चों ने जीता। जैपुरिया स्कूल का सी०बी०एस०ई० गेम्स में परचम लहराने वाले 20 से अधिक बच्चों का नेशनल लेवल गेम्स में चयन किया गया है। सी०बी०एस०ई द्वारा आयोजित क्लस्टर एवं जोनल स्तर पर विविध खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत सेठ०एम०आर जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस के बच्चों ने अद्भुत प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई। वैश्विक आपदा काल के कारण समस्त प्रतियोगिता स्थगित थी और दो वर्ष पश्चात् 25 नवम्बर 2022 से सी०बी०एस०ई ने विभिन्न शहरों के विभिन्न स्कूलों में खेलो का आयोजन किया। सेठ एम०आर जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस के लगभग पचास से अधिक बच्चों ने राँची, कोशाम्बी, आजमगढ़ आदि के विभिन्न स्कूलों में अपनी भागीदारी दर्ज की। प्रतियोगियों में 34 पदक हासिल कर पूरे पूर्वांचल में जैपुरिया का परचम लहराया। बच्चों ने 6 स्वर्ण पदक 14 रजत और 14 कास्य पदक विभिन्न खेलों में प्राप्त कर स्कूल का सम्मान बढाया विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की जैपुरिया विद्यालय न सिर्फ शैक्षणिक अपितु खेल क्षेत्र में भी अद्भुत प्रदर्शन कर अनवरत सफलता का परचम लहरा रहा है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने अपने प्रेरणात्मक विचारों द्वारा सभी को अभिसंचित करते हुए कहा कि बच्चे शिक्षा खेल आदि के क्षेत्र में खुल कर प्रदर्शन कर रहे है।