सकलडीहा। शांतिपूर्ण मतदान और कोरोना कफ्र्यू को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। शुक्रवार को ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा और अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम गांवों में भ्रमण कर लोगों से नाइट कफ्र्यू का सख्ती से पालन करने की हिदायत दिया। इस दौरान डोर टू डोर गांवों में भ्रमण कर लोगों को सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने की अपील किया। चुनाव को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम क्षेत्र के रानेपुर, कैलावर, मथेला, सिकरौरा, घनश्यामपुर, कांवर, महरौड़ा, मर्कनिया, पपौरा, चहनिया, नादी सहित गांवों में भ्रमण कर लोगों से शांति पूर्ण मतदान में प्रतिभाग करने की अपील किया। इसके साथ ही कोरोना को लेकर लगने वाले नाइट कफ्र्यू का सख्ती से पालन करने की अपील किया। इस दौरान लोगों को चेताया कि किसी प्रकार का उपद्रव होने या शांति भंग होने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। अंत में सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में भ्रमण शील रहने के साथ अनावश्यक लोगों के आवाजाही पर सख्ती करने का सख्त निर्देश दिया। इस बाबत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने बताया कि कोरोना कफ्र्यू के दौरान कोई भी व्यक्ति प्रचार प्रसार में घूमते पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर सीओ श्रुति गुप्ता सहित थाना प्रभारी मौजूद रहे।
Related Articles
चंदौली।बरसात होते ही जल भराव की उत्पन्न हुई समस्या
Post Views: 562 मुगलसराय। गुरुवार की शाम हुई बरसात पुन: शुक्रवार की दोपहर भी हुई। इससे निश्चित ही लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन सफाई के अभाव में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी। जिससे लोगों को घरों से निकलने में असुविधा हुई। बरसात होने पर जल जमाव की समस्या से जीटी रोड […]
चंदौली। मोटर मरम्मत को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
Post Views: 501 सकलडीहा। स्थानीय कस्बा के टिमिलपुर मे स्थित जलनिगम की मोटर पिछले छ दिनो से जला पड़ा हुआ है। जिसे लेकर कस्बा में पेयजल के लिये हाहाकार मचा हुआ है। बार-बार अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी पेयजल आपूर्ति शुरू नही हुआ। आक्रोशित कस्बावासियों ने पेयजल की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। […]
चंदौली। रक्तदान कर मनाया सपा मुखिया का जन्मदिन
Post Views: 564 सैयदराजा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल २० यूनिट रक्त लिये गये। इस दौरान पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि इस बार मुखिया का जन्मदिन रक्तदान दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। […]