चंदौली

चंदौली।न्याय आपके द्वार योजना के तहत १८ मामलों का निस्तारण


चंदौली। सरकार द्वारा चलाये जा रहे न्याय आपके द्वार योजना के तहत रविवार को सकलडीहा विकास खण्ड के विभिन्न गांव में जाकर ज्वाइंट मजिस्टे्रट प्रेम प्रकाश मीणा ने नवागंतुक प्रशिक्षु ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन एवं राम्या के साथ गांव-गांव जाकर कुल १८ मामलों को निस्तारित किया। इस क्रम में सेरूहान खुर्द, रूपेठा, मनिहारा, नई कोट, अलाहिया, पौपौरा, कांधी खुर्द, दीनदासपुर, बढ़वाल खास, सेवखर कला आदि गांवों में जाकर लम्बित नाली, खड़ंजा, रोड आदि मामलों का निस्तारण किया। ग्रामीणोंं की समस्याओं को मौके पर सुनकर निस्तारण करने की योजना बनायी गयी है जिसका नाम न्याय आपके द्वार योजना दिया गया है। जिस बाबत अभियान चलाकर सर्किल के मजिस्ट्रेट मौके पर जाकर ग्रामीणों की बातों को सुनकर निस्तारण कर रहे हैं। कोरोना काल में यह योजना काफी कारगर साबित हो रही है। इस योजना से लाकडाउन में ग्रामीणों को भागदौड़ नहीं करना पड$़ रहा है। यह योजना प्रदेश के अन्य जिलों में चलाये जाने की बात सामने आ रही है। अब जनपद के भी विभिन्न सर्किलों में चलायी जा रही है इसी क्रम में रविवार को सकलडीहा विकासखण्ड के विभिन्न गावों में भी चलाकर ज्वाइंट मजिस्टे्रट ने प्रशिक्षु ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया गया। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्टे्रट प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि आपकी समस्याओं को स्थानीय स्तर पर ही हल करने के लिए सरकार ने पहल शुरु किया है। जिसके तहत अब न्याय आपके द्वार योजना के तहत आपकी समस्याओं का हल किया जायेगा। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार लम्बित मामलों के निस्तारण के लिए न्याय आपके द्वार योजना की शुरुआत की है जिससे की लोगों का मौके पर ही समस्याओं का समाधान हो जाये। नाली, खडज़ा व अन्य मामलों को लेकर केस मुकदमा करते हैं जिसकी कार्रवाई कई सालों तक लम्बित रहती है।