Uncategorized

चंदौली।डीआरएम ने किया स्टेशनों का निरीक्षण


मुगलसराय। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से फेसर तक तथा सोननगर से जपला तक विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से स्टेशन, ट्रैक व छोटे.बड़े पुलों आदि का निरीक्षण किया गया। साथ ही मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अनुग्रह नारायण रोड, फेसर, अंकोरहा, जपला, नबीनगर आदि स्टेशनों पर सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। ट्रेनों के परिचालन में और सुगमता लाने के लिए कुदरा स्टेशन पर डाउन लूप में तथा अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर अप लूप में ट्रेन परिचालन की अधिकतम गति सीमा 15 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 30 किमी प्रति घंटा किए जाने हेतु संपन्न उन्नयन कार्य का उक्त लूप लाइनों में परिचालनिक परीक्षण किया गया। अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर गुड्स शेड, नबीनगर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य तथा अंकोरहा स्टेशन पर रेल विकास कार्यों का भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी स्टेशनों पर विभिन्न यात्री सुविधाओं सहित वहां साफ.सफाई व रखरखाव आदि का जायजा लिया गया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा निरीक्षण के दौरान वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रूपेश कुमार, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सुधांशु रंजन, वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता बी के यादव, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्र, वरीय मंडल अभियंता समन्वय एच सी यादव, वरीय मंडल अभियंता सुनील कुमार आदि रहे।