चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह व सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शुक्रवार को कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में निर्देश दिया कि तय मानक में निर्माण कार्य पूर्ण किया जाय। इसके अलावा जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रहे जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। मरीजों को केंद्र व प्रदेश सरकार की सुविधाएं प्रतिदिन मुहैया आसानी से होते रहे। जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों को निर्देशित किया। साथ ही दवा स्टोर कक्ष में उपलब्ध दवाओं की जानकारी ली। निर्देशित करते हुए कहा कि जो दवाइयों की उपलब्धता कम होने लगे उसकी समय से डिमांड कर दिया जाए ताकि समय से दवाओं की उपलब्धता निरंतर सुनिश्चित रहे। चिकित्सकों को निर्देशित किया कि मरीजों को बाहरी दवा कत्तई न लिखा जाय। इसके अलावा जिलाधिकारी ने एक्सरे मशीन को देखा। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को नई मशीन की डिमाण्ड करने के निर्देश दिया। कहा कि सरकार बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था लोगों को मुहैया कराने के लिए कटिबद्घ है। जिनके निर्देशों के अनुपालन में मरीजों का उचित इलाज व परामर्श दिया जाय।