चंदौली। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर 13 व 15 अप्रैल को नामांकन की तिथि निर्धारित है। इसको देखते हुए नामांकन स्थलों, विकास खण्ड मुख्यालयों पर भीड़ होने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने सख्ती दिखाने की बात कही है। इसके साथ जरूरी बातों के लिए सजग रहने का फरमान सुनाया है। जिससे चुनाव में किसी तरह की कोई शिकायत न मिले। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कलेक्ट्रट सभागार में समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नामांकन के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार समुचित बैरिकेटिंग की व्यवस्था का पड़ताल मौके पर जाकर कर लें। साथ ही सभी संबंधित आरओ, एआरओ नामांकन स्थलों पर पहुंच कर नामांकन की तैयारियों को देख लें। जहां कहीं भी थोड़ी बहुत कमी हो तत्काल ठीक करा लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था अवश्य रहे। थर्मल स्कैनर, मास्क, सेनेटाइजर आदि का प्रबन्ध सुनिश्चित रहे। जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन के बाबत एडीएम अतुल कुमार ने बताया कि कलेक्ट्रेट में तीन काउंटर बनाये गये है। प्रत्याशी सभी नियमों का पालन करते हुए पालन करे। नियामताबाद प्रतिनिधि के अनुसार त्रिस्तरीय चुनाव के नामांकन के बाबत एसडीएम ने बताया कि दस बीडीसी, प्रधान, वार्ड सदस्यों के लिए एक न्याय पंचायत पर एक इस तरह दस न्याय पंचायत के लिए दस टेबुल बनाये गये है। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को सुबह 8 बजे से पांच बजे तक नामांकन की प्रक्रिया 13 और 15 अप्रैल के बीच होना है। इसको लेकर सोमवार को चुनाव अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा सभी एआरओ को नामांकन प्रक्रिया को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। नामांकन को लेकर कुल तेरह काउंटर बनाये गये है। प्रत्येक काउंटर पर न्याय पंचायत स्तर पर प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत के सदस्य नामांकन करेंगे। विकास खंड में कुल 104 ग्राम पंचायत है। 130 क्षेत्र पंचातत सदस्य और 1328 ग्राम पंचायत सदस्य के पद सृजित है। इस क्रम में सोमवार तक 931 ग्राम प्रधान के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा है। 739 क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) और ग्राम पंचायत के लिये 1328 के सापेक्ष 1235 ग्राम पंचायत सदस्य के लिये उम्मीदवारों ने नामांकन खरीदा है। ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 93 पद अभी भी खाली है। नामांकन को लेकर कुल न्याय पंचायत स्तर पर कुल 13 काउंटर लगाये गये है। प्रत्येक काउंटर पर प्रधान, बीडीसी और सदस्यों का नामांकन होगा। इसको लेकर बैरियर और काउंटर बना दिया गया है। इस बाबत चुनाव अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया कि नामांकन को लेकर पूरी तैयारी कर लिया गया है। सुबह 8 बजे से पांच बजे तक नामांकन होगा।
Related Articles
चंदौली। चैत्र नवरात्र आज, पूजी जायेंगी शैलपुत्री
Post Views: 556 चंदौली। शनिवार से चैत्र नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है। जिसको लेकर बाजारों में पूजन सामग्रियों की दुकानें सजी रही। जहां पर लोगों ने पूजन सामग्रियों की खरीददारी की गयी। शनिवार को मां के कलश स्थापना के साथ ही उनकी घर-घर पूजा अर्चना होगी। घरों में पूजा अर्चना की तैयारियां शुरू […]
चंदौली।शहीद जवान को दी नम आंखों से श्रद्घांजलि
Post Views: 515 शहाबगंज। छत्तीसगढ़ के सुकमा व बीजापुर जिले के सीमावर्तीय क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद जनपद के शहाबगंज ब्लाक अंतर्गत ठेकहां गांव निवासी सीआरपीएफ जवान धर्मदेव गुप्ता का पार्थिव शरीर तिरंगे में मंगलवार को गांव पहुंचा। गांव में पार्थिव शरीर पहुंचते ही गांवों हजारों की हुजूम उमड़ पड़ा। शहीद के […]
चंदौली।महाशिवरात्रि को लेकर अधिकारियों ने की बैठक
Post Views: 383 सकलडीहा। कोतवाली परिसर में बुधवार को एसडीएम मनोज पाठक ने महाशिवरात्रि को लेकर बैठक की। इस दौरान साफ.सफाई सहित अन्य तैयारियों के बावत जानकारी ली। बैठक में विद्युत, विकास, लोक निर्माण विभाग के साथ ही ग्राम प्रधान मौजूद रहे। महाशिवरात्रि पर्व पर क्षेत्र के चतुर्भुजपुर स्थित बाबा कलेश्वरनाथ मंदिर मे जलाभिषेक के […]