चहनियां। बलुआ थानाध्यक्ष के द्वारा हसनपुर ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान के घर तीन जुलाई की आधी रात को जाकर गाली गलौज किया गया था। जिससे नाराज दर्जनों ग्राम प्रधानों ने बलुआ थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए खंड विकास अधिकारी को पत्रक दिया। वहीं खण्ड विकास अधिकारी ज्वाला प्रसाद ने मौजूद ग्राम प्रधानों को उचित कार्यवाही कराने के लिए आश्वासन दिया। प्रधान संघ के द्वारा पत्रक सौपने के बाद ग्राम प्रधान हसनपुर राजेश यादव ने बताया कि उपजिलाधिकारी के आदेश पर लेखपाल से पैमाइश कराने के बाद मेरे द्वारा मनरेगा के तहत चकरोड पर मिट्टी कार्य कराया जा रहा था। वहीं किसान द्वारा कहने पर काम बन्द भी करवा दिया गया। इसके बावजूद बिना विवाद के थानाध्यक्ष बलुआ मेरे घर तीन जुलाई को एक बजकर तीस मिनट पर पहुंचकर घर के दरवाजे को पीटकर भद्दी.भद्दी गाली देते हुए गलत शब्दों का प्रयोग करने लगे।मै पुरी बात नही समझ पाया। भद्दी.भद्दी गालियां देते हुए घर से बाहर निकलने को कहा गया। जिससे मै थानाध्यक्ष के रवैए से आहत हूं। इस दौरान ग्राम प्रधान धीरज सिंह, गीता देवी, किरन यादव, धर्मेन्द्र यादव, जयराम शास्त्री, प्यारेलाल पासवान, विजय, ओमकार, सुनिल सिंह, अनिता, रविवाला, रेनु देवी, शशि देवी, आरती देवी, शिवदयाल गुप्ता, ओमकार सहित दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद रहे।