चंदौली

चंदौली।प्रेक्षक ने निर्वाचन अभिकर्ताओं, प्रतिनिधियों संग की बैठक


चंदौली। जनपद के सैयदराजा विधानसभा की प्रेक्षक बी शांथा ने गुरुवार को प्रत्याशियों व उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं, प्रतिनिधियों व रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अफसरों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इस दौरान उन्होंने आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के साथ-साथ सुविधा ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने में सहयोग का आह्वान किया। कहा कि चुनाव के दौरान नियमों से विपरीत जाकर कोई भी कृत्य ना करें। अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में सहयोग की आवश्यकता जताई। मतदाताओं को डराने, धमकाने व प्रलोभन देने जैसा कृत्य ना करें। इससे चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित होगी और ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लाएगा। लिहाजा नियम-कानून के दायरे में चुनाव लड़े और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही प्रेक्षक द्वारा प्रत्याशियों के प्रतिनिधियो द्वारा चुनाव प्रक्रिया संबंधित उठाये गए प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी सदर अविनाश कुमार, तहसीलदार विराग पांडेय आदि उपस्थित रहे।