चंदौली

चंदौली।दूषित पेयजल आपूर्ति को लेकर चक्का जाम


पड़ाव। विकास खंड नियामताबाद के मढिय़ा गांव में लगभग एक सप्ताह से पीने का पानी नहीं मिलने से मढिय़ा गावं के ग्रामीण क्षुब्ध होकर पड़ाव बहादुरपुर रोड पर लगभग एक घंटे चक्का जाम कर दिया। इस दौरान जलनिगम विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। ग्रामीणों का कहना है की पानी की सप्लाई वाला पाइप टूट जाने के कारण पानी लोगों के घर तक नहीं पहुंच पा रहा है जिसकी शिकायक कई बार सम्बंधित अधिकारियों से शिकायत किया गया पर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। और हम ग्रामीण लगभग एक हफ्ते से गंदे पानी पीने को विवश है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित अधिकारियों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से कई बार अवगत कराया गया फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे जलीलपुर चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने सम्बंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर चक्का जाम समाप्त कराया। इस मौके पर रंजीत पटेल, दुर्गेश, सुरेंद्र, शुभम यादव, छोटेलाल, अजीत जायसवाल, धर्मेंद्र, रोहित साहनी, राहुल वर्मा, जयशंकर, उर्मिला, चंपा, सीमा पांडे, आशा, सीमा, परवीन, इंद्रा, फैजुद्दीन, शरीफ प्रभावती आशा देवी आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।