सैयदराजा। नेशनल इण्टर कालेज व जय मां सरस्वती क्लब के संयुक्त तत्वावधान में दौङ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्टपिता माहात्मा गांधी जी के जयंती पर सैयदराजा नेशनल इण्टर कालेज में 5000 हजार मीटर, 1600 सौ मीटर व 400 मीटर दौङ का शुभारंभ मुख्य अतिथि चकिया एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने फीता काटकर किया। दौड़ मे स्कूल सहित अन्य बाहरी स्कलो के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। 5000 मीटर दौड़ मे बब्लू यादव प्रथम, मनीष यादव सेकेंड, चैम्पियन यादव तीसरा स्थान हासिल किया। वही 1600 सौ मीटर मे मनीष यादव प्रथम, चैम्पियन यादव सेकेंड व नीरज यादव तीसरा स्थान प्राप्त किया और 400 मीटर मे शुभम विश्वकर्मा प्रथम, विशाल द्वितीय व जितेंद्र यादव तीसरा स्थान हासिल किया। सभी विजेताओ को एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने पुरस्कार दिया। पुरस्कार पाकर विजेताओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। वही स्कूल के प्रिसिंपल अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के खेलो का आयोजन होना चाहिए जिससे बच्चो का हौसला बढता रहे। इस दौरान अध्यक्ष शम्भू सिंह यादव, विनय सिंह, गोलू यादव, देव चौहान, विभव सिंह, नितिष यादव, प्रेम चन्द्र पासवान, एकराम अंसारी, विजय पाल, शिवम सिंह, रवि चौहान, धर्मेंश कुमार, शिवम यादव व अजय यादव सहित स्कूल के अध्यापक गण मौजूद रहे।
Related Articles
चंदौली।श्रद्घापूर्वक मना विश्वकर्मा पूजा
Post Views: 698 अलीनगर। क्षेत्र के खजूर गांव स्थित ३३/११ विद्युत सब स्टेशन पर जेई सन्तोष कुमार के नेतृत्व में भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनायी गयी। सर्वप्रथम आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की मुर्ति का धार्मिक रिति रिवाज से विद्वान व्राम्हणों द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर तौफिक अहमद लाइनमैन, राजेश ंिसंह एसएसओ, राधेश्याम शर्मा एसएस, […]
चंदौली।मतदान के बाद प्रत्याशियों की दिनचर्या
Post Views: 346 चंदौली। मतदान सम्पन्न होने के बाद ज्यादातर प्रत्याशियों ने महीनों की भागमभाग से मिले फुर्सत के पल को अपने परिवार व बच्चों के साथ बिताया। परिवारीजन भी इस पल को अपना सौभाग्य समझते हुए एक एक पल का आनन्द लिया और बमुश्किल से मिले इस पल को जीवन्त रूप देने का प्रयास […]
चंदौली।नौजवानों, किसानों के शुभचिंतक थे मुलायम:राजेन्द्र प्रताप
Post Views: 253 चंदौली। वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह धरती पुत्र व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के घर सैफई इटावा पहुंचकर जहां उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की वहीं उनके पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर उनके […]