चंदौली

चंदौली। गांव के विकास में प्रधानों की महत्वपूर्ण भूमिका – रमाशंकर


चकिया। स्थानीय नगर स्थित खंड विकास कार्यालय परिसर में सावन के प्रथम सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रदेश के अतिरिक्त ऊर्जा राज्यमंत्री तथा चंदौली जनपद के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान ग्राम प्रधानों से वार्ता की। प्रभारी मंत्री सोमवार को स्थानीय खंड विकास कार्यालय के सभागार परिसर में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गांव के विकास में प्रधानों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को पात्र प्रमाण पत्र वितरित किया। ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि गांव में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें तथा गांव के ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कोरोना की वैक्सीनेशन को शत.प्रतिशत कराने का प्रयास करें। खंड विकास कार्यालय परिसर में प्रभारी मंत्री ने पौधरोपण कर शुद्ध वातावरण बनाने में पौधरोपण अधिक से अधिक करने की लोगों से अपील की। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा भाजपा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह महामंत्री उमाशंकर सिंह ब्लाक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव खंड विकास अधिकारी सरिता सिंह विद्युत अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार सिंह अनिल सिंह डॉ प्रदीप मौर्या काशीनाथ सिंह अभिषेक मिश्रा प्रमोद शर्मा पंकज दुबे विजय विश्वकर्मा कैलाश प्रसाद जायसवाल राजकुमार जायसवाल, सतवंत भारती, बबलू चौहान अशोक कुमार नवीन सहित अन्य तमाम लोग उपस्थित रहे।