चंदौली

चंदौली।नामांकन आज, जोनल मजिस्टे्रट, एआरओ नियुक्त


चंदौली। क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव को लेकर बुधवार को सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने विकास भवन सभागार में निर्वाचन अधिकारियों बैठक की। इस दौरान उन्हें चुनाव संबंधित नियम नियमावली का जानकारी दी। कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इस दौरान यदि किसी प्रकार की समस्या सामने आती है तो उच्चाधिकारी से सुझाव लेने के बाद ही आखिरी फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आठ जुलाई से जिले के सभी नौ ब्लाक मुख्यालयों पर नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। प्रत्याशियों से नामांकन फार्म लेने के दौरान अफसर काउंटर पर पूरी तरह से जांच करने के बाद ही जमा करेंगे। कहा कि नामांकन फार्म पर प्रत्याशी के प्रस्तावक और अनुमोदक के हस्ताक्षर होना जरुरी है। साथ ही यह भी मिलान करना होगा कि वोटर लिस्ट में प्रत्याशी, प्रस्तावक और अनुमोदक के नाम दर्ज होने चाहिए। कहा कि नामांकन पत्र की जांच के दौरान प्रत्याशी अथवा प्रस्तावक को उपस्थित रहना अनिवार्य है। कहा कि मतदान के दौरान बगैर पहचान पत्र के कोई भी मतदाता क्षेत्र पंचायत सदस्य को वोट डालने की अनुमति नहीं होगी। कहा कि मतदान पूरा होने के बाद दोपहर तीन बजे के बाद मतों की गिनती आरंभ होगी। इस दौरान डीडीओ पद्मकांत शुक्ल, डीआईओएस डा० विनोद राय, सीवीओ डा० एसपी पांडेय, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह आदि रहे।चंदौली। जनपद के नौ ब्लाक प्रमुख पद चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को जनपद के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर नामांकन किया जायेगा। सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नौ को नामांकन वापसी होगी। 10 जुलाई को ब्लाकों में मतदान होगा। इसी दिन मतदान के बाद मतगणना में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए एआरओ व जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी है। नौगढ़ ब्लाक के लिए समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्या को एआरओ व दिनेश सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।