पटना

बिहारशरीफ: अपर एसडीओ ने सात दुकानों को किया सील


बिहारशरीफ (आससे)। जिला पदाधिकारी द्वारा अनलॉक-4 के दौरान दिये गये अल्टरनेट डे दुकान खोलने का निर्देश के बावजूद भी शहर में कई दुकानें पाबंदी के बावजूद भी खुले रही हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए अपर एसडीओ ने शहर के कई क्षेत्रों में छापामारी कर सात दुकानों को सील कर दिया है। अपर एसडीओ मुकुल पंकज मणी ने चौक बाजार में छापामारी की। छापामारी के दौरान तीन ज्वेरात दुकान खुले मिले, जिन्हें आज नहीं खोला जाना था। उक्त तीनों दुकानों को सील कर दिया गया।

इसी तरह पुल पर, भराव पर, गढ़पर भी छापामारी की गयी। छापामारी के दौरान एक बैग के दुकान, एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान, एक फर्नीचर की दुकान तथा एक श्रृंगार की दुकान को सील कर दिया गया। अपर एसडीओ ने बताया कि जिला पदाधिकारी द्वारा अनलॉक-4 के दौरान यह निर्देश दिया गया था कि अल्टरनेट डे के आधार पर दुकानें खोलना है। लेकिन आदेश का उल्लंघन करते हुए कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली। वैसे सात दुकानों को सील किया गया है। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि आदेश का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।