चंदौली

चंदौली।नामांकन फार्म के लिए लगाये गये सात काउंटर


सकलडीहा। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक अमला पूरे जोर शोर से जुट गया है। शनिवार को ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा और चुनाव अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा नामांकन फार्म वितरण सहित अन्य तैयारी को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान चुनाव को लेकर पूरी सर्तकता बरतने का निर्देश दिया। आगामी 26 अप्रैल को तीसरे चरण में जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर चुनाव को लेकर तैयारी ब्लॉक स्तर पर शुरू हो गयी है। लेकिन मात्र 22 दिन शेष बचे हैं। इसके बाद भी स्टेशनरी व कम्प्यूटर आपरेटर, कर्मचारी व आदि की व्यवस्था धीमी गति से होने पर चुनावी प्रक्रिया लेट होती दिख रही है। जो उम्मीदवारों के धड़कनों को बढ़ा रही है। इस बाबत चुनाव अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया कि अभी फार्म वितरण का डेट निर्धारित नही हो पाया है। संभवत सोमवार से वितरण कराया जायेगा। नामांकन फार्म वितरण के लिये कुल सात काउंटर बनाये गये हैं। जिसमें प्रधान और बीडीसी के लिये अलग अलग दो दो काउंटर और ग्राम सदस्य उम्मीदवारों के लिये तीन काउंटर बनाये गये है। इस मौके पर तहसीलदार डा. वंदना मिश्रा, नायब तहसीलदार प्रवीण सिंह, प्रशासक राजेश कुमार सिंह, अभिषेक सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।