चंदौली

चंदौली।न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मामलों का निस्तारण


सकलडीहा। कोरोना महामारी के दौरान गांव के पीडि़तों को अपनी समस्या के लिये परेशान नही होना होगा। शिकायत के बाद फरियादियों को न्याय आपके द्वार मुहिम के तहत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शनिवार को एक दर्जन गांव के 17 मामलों का मौके पर पहुंचकर निस्तारण किया गया। मजिस्ट्रेट की इस पहल से जहां कोरोना महामारी के दौरान तहसील आने से निजात मिल रहा है। वही इस पहल का लोगों द्वारा सराहना किया जा रहा है ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा पूर्व में बस्ती और हाथरथ जनपद में न्याय आपके द्वार के तहत हजारों लोगों को न्याय दिला चुके है। इस मुहिम को गति देते हुए सकलडीहा तहसील क्षेत्र में मुहिम शुरू किया है। इस क्रम में शनिवार को चहनिया, रमौली, रामपुर, फलैता नौदर, धरॉव, हिंगुतर, जगदीशपुर, कवई, पहाड़पुर, असवरिया, कमलापुर, सकलडीहा, ईटवा सहित 11 गांव के कुल 17 मामलों का मौके पर निस्तारण किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के चिलचिलाती धूप में इस पहल से जहां लेगों को तहसील का चक्कर काटने से निजात मिला है। वही अधिकारी के इस पहल का लोग सराहना भी करने से नहीं चूक रहे है। ग्रामीणों ने कहा कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का यह काफी अच्छा पहल है। इनके पहल से लोगों को घर बैठे समस्या का समाधान हुआ है। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक सहित क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे।